BCCI president and former India captain Sourav Ganguly on Tuesday revealed that he underwent as many as 22 COVID-19 tests in the past four and a half months while trying to navigate his professional commitments amid the raging pandemic. Ganguly was kept busy by the conduct of the Indian Premier League in the UAE from mid-September to early November.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया, उन्होंने बताया कि महामारी के बीच अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये उन्होंने पिछले साढ़े चार महीनों में लगभग 22 कोविड-19 जांच करायी हैं। गांगुली ने एक वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में 'लिविंगार्ड एजी' के ब्रांड दूत के तौर पर कहा कि मैं आपको बताऊं कि पिछले साढ़े चार महीनों में मैंने 22 बार कोविड-19 जांच कराई है और एक बार भी पॉजिटिव नहीं आया। मेरे आस पास के लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे, इसलिए शायद मुझे कोविड-19 टेस्ट कराने पड़े।
#BCCI #SouravGanguly #Covid-19